भिवानी: प्रदेश में नौकरी से निकाले गए पीटीआई अध्यापकों का प्रदर्शन लगातार जारी है. सोमवार को इन बर्खास्त टीचरों ने सड़कों पर उतरकर थाली बजाकर विरोध जताया और पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कृषि मंत्री जेपी दलाल का घेराव किया. साथ ही मांग पूरी ना होने पर बड़े और उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी.
बता दें कि, पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने सोमवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल का घेराव करने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस पहुंचे. इस दौरान इन आंदोलनकारी अध्यापकों ने थाली बजाकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया और रेस्ट हाऊस में कृषि मंत्री का घेराव कर सीएम व डिप्टी सीएम के साथ कृषि मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान मंत्री रेस्ट हाउस के अंदर चले गए, लेकिन पुलिस ने जब इन बर्खास्त अध्यापकों को रोकना चाहा तो कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बर्खास्त पीटीआई विनोद कुमार ने बताया कि सभी 1983 पीटीआई ने नियुक्ति के लिए जो प्रक्रिया होती है, वो सभी पूरी की है. उन्होंने कहा कि हमारी दोबारा नियुक्ति नहीं हुई तो सरकार के खिलाफ बड़ा और उग्र आंदोलन किया जाएगा.