भिवानी:पीटीआई शिक्षकों का नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर भिवानी लघु सचिवालय के बाहर धरना जारी है. धरनारत आंदोलनकारियों को सम्बोधित करते हुए महिला शारीरिक शिक्षक मीनू रानी ने कहा कि सरकार ने भर्ती प्रक्रिया में अब तिथि बढ़ाते हुए 6 फरवरी तक का समय दिया है.
उन्होंने कहा कि सरकार धीरे-धीरे समय बढ़ाकर शारीरिक शिक्षकों के धर्य की परीक्षा ले रही है. जिसको लेकर सभी में रोष है. आज बड़ी संख्या में महिलाएं अपने बच्चों सहित धरने पर पहुंची और उन्होंने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रोष प्रकट किया.
ये भी पढ़ें-भिवानी: तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने युवक को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
महिला शारीरिक शिक्षकों ने कहा कि वे लगातार अपनी बहाली की मांग कर रही हैं. वे दूर दराज क्षेत्रों से अपने बच्चों सहित आती हैं ऐसे में उनके सभी कार्य बाधित हो जाते हैं. उनके धरने को लगभग आठ माह हो चुके हैं, लेकिन सरकार उन्हें गुमराह करने में लगी हुई है.
अब तिथि बढ़ाकर सरकार केवल उनके धैर्य का इम्तिहान ले रही है, जो ठीक नहीं है. सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द उनको शिक्षा विभाग में खेल स्कूल सहायक के पद पर समायोजित कर नियुक्ति प्रदान करे ताकि वे अपने परिवार सहित बच्चों पालन पोषण व भविष्य सुधार सके.
ये भी पढ़ें-सिरसा: संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 फरवरी को चक्का जाम करने का किया एलान