भिवानी:जिले में लघु सचिवालय के बाहर लम्बे समय से शारीरिक शिक्षकों का धरना जारी है. अब शारीरिक शिक्षकों ने एलान किया है कि नियुक्ति पत्र मिलने तक ये धरना जारी रहेगा. जिला शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि सरकार द्वारा पीटीआई अध्यापकों को शिक्षा विभाग में समायोजित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें जल्द से जल्द जिला अलॉट कर स्कूलों के लिए नियुक्ति पत्र जारी करें जिससे कि पीटीआई अध्यापक स्कूल खेल सहायक के रूप में अपना कार्य सुचारू रूप से शुरू कर सकें.
गौरतलब है कि 1983 पीटीआई अध्यापक वर्ष 2010 से शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे थे. इसी दौरान सरकार ने उन्हें घर का रास्ता दिखा दिया था. बाद में सभी पीटीआई अध्यापकों ने आंदोलन का रास्ता अपनाते हुए यहां लघु सचिवालय के बाहर डेरा डाला व इसी दौरान उन्होंने बड़े-बड़े धरने प्रदर्शन किये.