भिवानी: शहर के लक्ष्मी नगर निवासी मनोज यादव की हत्या मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते सोमवार को विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 20 से ज्यादा समय बीत चुका है. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि वे अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहे हैं.
शूटर हत्या मामले में प्रदर्शन तेज
बता दें कि, 18 सितंबर को मनोज यादव की संजय मेमोरियल कॉलेज रोड के पास अज्ञात लोगों ने तेज धार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपियों ने मनोज यादव के शरीर को जलाने का भी प्रयास किया था. पुलिस को मनोज की अधजली लाश बरामद हुई थी. जिस संबंध में पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था.
शूटर मनोज यादव हत्याकांड में 23 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली आरोपियों ने जला दिया था शव
मृतक के परिजनों ने बताया कि मनोज यादव रोहतक गेट स्थित गुरु द्रोणाचार्य शूटिंग अकादमी का संचालक था. उन्होंने बताया कि उसके शव की पहचान मिटाने के इरादे से जलाने की भी कोशिश की गई थी. पुलिस को शव खाली प्लॉट में अधजली अवस्था में मिली थी. इस बारे में उन्होंने 19 सितंबर को थाना औद्योगिक में शिकायत दर्ज करवाई थी.
विभिन्न संगठनों ने किया प्रदर्शन
भिवानी में आज हुए विरोध प्रदर्शन में जन संघर्ष समिति, लेबर क्रांति मोर्चा, जनवादी महिला समिति एवं महात्मा ज्योतिबा फूले, स्पोटर्स अकादमी ने अब मनोज यादव को न्याय दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है. इनकी सिर्फ यहीं मांग है कि खिलाड़ी मनोज यादव के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. इस मांग को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया है.
ये भी पढ़ें- चरखी दादरी: बर्बाद कपास फसल की गिरदावरी में धांधली का आरोप
जनसंगठनों ने पुलिस अधीक्षक के नाम डीएसपी को ज्ञापन भी सौंपा. इससे पहले विभिन्न जनसंगठनों के प्रतिनिधि व परिवार के लोग स्थानीय सुरेंद्र सिंह मैमोरियल पार्क में एकत्रित हुए और एक सभा भी की थी. कामरेड ओमप्रकाश ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि मनोज यादव के हत्यारों को यदि शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो भिवानी में बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे. फिलहाल इतने दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों को पहचान नहीं हो पाई है.