भिवानी:सोनाली फोगाट चप्पल कांड पर भिवानी में हरियाणा राज्य कृषि मार्केटिंग बोर्ड कर्मचारी संगठन ने सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी को लेकर मोर्चा खोल रखा है. ये धरना राज्यभर में सभी मंडियों के द्वार किया जा रहा है. धरना दे रहे संगठनो का कहना है कि जब तक सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वे प्रदर्शन करते रहेंगे.
सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी को लेकर जो धरना चल रहा है. उसमें किसान, मजदूर, छात्र, दुकानदार, महिला, सीटू, अखिल भारतीय किसान सभा और सर्व कर्मचारी संघ शामिल हैं. धरने पर बैठे बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के नेता लोकेश कुमार का कहना है कि सुल्तान के साथ की गई मारपीट गलत है. प्रशासन को जल्द से जल्द सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी करनी चाहिए.
क्या था मामला
बता दें कि हिसार से एक वीडियो वायल हुआ था, जिसमें सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान की चप्पल से पिटाई की थी और बदतमीजी के आरोप लगाए थे. वहीं सुल्तान का आरोप है कि चुनाव में सहयोग ना करने के चलते उन्होंने उनकी पिटाई की थी. इस मारपीट की असली वजह क्या रही है, वो अभी तक सामने नहीं आई है.
ये भी पढे़ं:-बीजेपी की वर्चुअल रैली पर कुमारी शैलजा ने कसा तंज, पूछा किस बात का जश्न मना रही है सरकार?
सुल्तान के साथ हुई मारपीट के मामले में एक तीसरा सीसीटीवी वीडियो भी आया था. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सोनाली फोगाट सुल्तान के साथ शेड की जगह देखने जा रहीं थी. वहीं उनके बीच किसी बात को लेकर कहना सुनी हो जाती हो जाती है. जिसके बाद एक-एक कर बीजेपी के कार्यकर्ता उसको घेर कर पीटने लगते हैं. वहां से भागकर वो किसी तरह से अपने आप को बचाते हैं. फिर वहां जाकर सोनाली फोगाट चप्पल से सुल्तान की पिटाई करती हैं.