भिवानी:शिक्षण संस्थानों में एससी और डी एससी दो कैटेगरी बनाकर मेरिट लिस्ट लगाई जा रही है. जिसका डॉ. अंबेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन के सदस्यों ने विरोध किया. एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रमेश बापोड़ा के नेतृत्व में चौधरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव को मांग पत्र सौंपा गया.
ज्ञापन सौंपने के बाद सुमेश बापोड़ा ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से अनुसूचित जाति वर्ग को दो भागों में अपने स्तर पर बांट दिया गया है. पहले एक ही वर्ग से होने के बाद भी एससी और डी एससी कैटेगरी की दो केटेगरी बनाई गई थी, हाईकोर्ट ने निर्देश जारी कर विभाजन पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी गई है, लेकिन अब हरियाणा सरकार दोबारा ऐसा कर रही है.