भिवानी: अगर आप भी ऑनलाइन सुविधाओं का सहारा ले रहें हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि साइबर ठग (Cyber thugs in Bhiwani) आपके खाते पर टकटकी लगाए बैठे हुए हैं. पलक झपकते की आपका खाता साफ कर देंगे. पुलिस विभाग की ओर से इससे बचाव की जानकारी दी गई है. इसी कड़ी में भिवानी के पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के निर्देश के बाद साइबर क्राइम थाना भिवानी प्रभारी विकास कुमार (Cyber Crime Police Station Bhiwani) ने लोगों को एक डेमो के जरिए जागरूक किया. उन्हें बताया गया कि कैसे आमजन इस तरह की साइबर ठगी का शिकार होने से बच (Cyber fraud protection) सकें.
साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि बैंक द्वारा सभी उपभोक्ताओं को अपने बायोमेट्रिक के माध्यम से पैसे निकालने के लिए सुविधा प्रदान करती (cyber fraud in bhiwani) है, जिसे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम कहा जाता है. इसको भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा विकसित किया गया है. इस तकनीक का प्रयोग करके उपभोक्ता अपना आधार कार्ड नंबर, फिगर प्रिंट स्कैन कर ट्रांजेक्शन कर सकता है.