हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्राइवेट स्कूलों ने सरकार से की 1 सितंबर से स्कूल खोलने की मांग - भिवानी प्राइवेट स्कूल प्रेस कॉन्फ्रेंस

भिवानी में प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रेस वार्ता कर 1 सितंबर से स्कूल खोलने की मांग की. उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर में टीचर्स और स्कूल संचालकों के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है.

private schools demanded to open schools from 1 september in bhiwani
प्राइवेट स्कूलों ने सरकार से की 1 सितंबर से स्कूल खोलने की मांग

By

Published : Aug 28, 2020, 4:52 PM IST

भिवानी:प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राम अवतार शर्मा ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि 1 सितंबर से प्रदेश के सभी निजी स्कूलों को खोला जाए. ताकि छात्रों की पढ़ाई सही ढंग से हो सके. उन्होंने प्रेस वार्ता कर सरकार से स्कूल खोलने की अपील की.

प्रेस वार्ता के दौरान राम अवतार शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस की इस महामारी में स्कूल 1 अप्रैल से बंद हैं. जिसके चलते छात्रों को स्कूल अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है, लेकिन अभिभावक स्कूल की फीस जमा नहीं कर रहे हैं. जिस वजह से स्कूल संचालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए वो एसोसिएशन के माध्यम से अभिभावकों से आवाहन करते हैं कि वो अपने बच्चों की फीस जमा करवाएं ताकि निजी स्कूल अपने अध्यापकों को समय पर वेतन दे सके.

प्राइवेट स्कूलों ने सरकार से की 1 सितंबर से स्कूल खोलने की मांग

ये भी पढ़िए:सुशांत सिंह राजपूत की हत्या में रिया चक्रवर्ती का हाथ हो सकता है- अठावले

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान सरकार ने स्कूली बसों का पैसेंजर टैक्स माफ कर दिया जाए, लेकिन स्कूल भी बंद है इसलिए वो सरकार से मांग करते हैं कि जब तक स्कूल बंद रहे इसके अलावा नियम 134 ए के तहत भिवानी के निजी स्कूलों का सरकार की तरफ लगभग 28 करोड रुपए बकाया है. उस राशि का योगदान भी शीघ्र किया जाए, ताकि निजी स्कूलों को कुछ राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details