भिवानी: प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा ने प्राइवेट अकादमियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मामले में ताजा अपडेट ये है कि प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है. पत्र में RTI एक्ट 2021 के मुताबिक निर्धारित मापदंड पूरा ना करने वाली जितनी भी अकादमी हैं, उन्हें बंद किए जाने की मांग की गई है. जिसको लेकर अब भिवानी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने 14 दिन के अंदर मान्यता लेने या उन्हें बंद किए जाने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि अकेले जिला भिवानी में ऐसी 22 अकादमियों को प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की शिकायत पर ये आदेश जारी किए गए हैं. मंगलवार को निजी स्कूल वेलफेयर एसोएिशसन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने जिला भिवानी में प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता का आयोजन एसोसिएशन के बैनर तले किया गया. इस दौरान मीडिया के सामने RTI व अन्य दस्तावेज पेश किए गए.
वहीं, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बगैर निर्धारित मापदंडों के चलने वाली प्राइवेट अकादमियों में बच्चे को किसी तरह की कोई सुविधा नहीं होती और ना ही अभिभावक प्रतियोगिता के फेर में आकर इन बच्चों को भेजते हैं. जिसके कारण बच्चा ज्यादा कुछ नहीं सीख पाता है और बच्चों के माता-पिता को फीस काफी ज्यादा चुकानी पड़ती है.