भिवानी:बड़ेसरा गांव के एक निजी स्कूल में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाए. यहां पर ना केवल बड़े बच्चों, बल्कि मासूम बच्चों की भी क्लास लगाई जा रही थी, लेकिन कोई भी नियम या सावधानी यहां देखने को नहीं मिली.
निजी स्कूल की बड़ी लापरवाही, छोटे-छोटे बच्चों की लगाई जा रही क्लास जैसे ही सीएम फ्लाइंग की टीम इस स्कूल में पहुंची तो स्कूल स्टाफ के साथ बच्चों में भी हड़कंप मच गया. सीएम फ्लाइंग ने विभागीय कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को भी मौके पर बुलाया और जांच शुरू की. यहां पर पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक की सभी क्लास लगाई जा रही थी, लेकिन ज्यादातर बच्चों के पास ना तो मास्क था और ऊपर से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी.
ये भी पढे़ं-निकिता हत्याकांड: आरोपी रेहान को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
सीएम फ्लाइंग के सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बड़ेसरा गांव के एक निजी स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों की क्लास लगाई जा रही है, जो कोरोना महामारी में एमएचए के नियमों का सरेआम उल्लंघन है. उन्होंने बताया कि स्कूल के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी. वहीं मौके पर पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी अजीत श्योराण ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान सभी स्कूल बंद हैं. किसी भी स्कूल में क्लास नहीं लगाई जा रही है.
उन्होंने बताया कि यहां पर सरकार के नियमों, एमएचए की गाइडलाइंस और कोरोना महामारी के सभी नियम ताक पर रखे जा रहे हैं. जिसको लेकर उच्चाधिकारियों को उचित कार्रवाई के बारे में लिखकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. भले ही निजी स्कूल देश के भविष्य के साथ अपनी फीस वसूली के लिए खिलवाड़ कर रहे हों, लेकिन इसमें वो अभिभावक भी कम दोषी नहीं जो अपने बच्चों को इस महामारी में स्कूल भेजने के लिए नियम ताक पर रखते हैं.