हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और हरियाणा शिक्षा बोर्ड आमने-सामने, बोर्ड परीक्षाएं नहीं होने की दी चेतावनी - भिवानी हरियाणा शिक्षा बोर्ड चेयरमैन

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार एक तरफ स्कूल खोलने से मना कर रही है और दूसरी तरफ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होंगी तो क्या उन बच्चों को कोरोना होने का डर नहीं है?

Private school association meet haryana board chairman
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और हरियाणा शिक्षा बोर्ड आमने-सामने, बोर्ड परीक्षाएं नहीं होने की दी चेतावनी

By

Published : Apr 12, 2021, 9:54 PM IST

भिवानी: प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह को ज्ञापन सौंपा और उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्राइवेट स्कूल में परीक्षा केंद्र उपलब्ध ना होने की बात कही है.

ये भी पढ़ें:हिसार में प्राइवेट स्कूल संचालकों ने एडीसी को सौंपी बसों की चाबी, प्रशासन को दी ये चेतावनी

इस मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 30 अप्रैल तक आठवीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस निर्णय को वापिस नहीं लेती तो 20 अप्रैल से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्राइवेट स्कूल परीक्षा केंद्र उपलब्ध नहीं करवाएंगा.

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और हरियाणा शिक्षा बोर्ड आमने-सामने, बोर्ड परीक्षाएं नहीं होने की दी चेतावनी

ये भी पढ़ें:सीएम के आदेश को ताक पर रख इस जिले में निजी स्कूल लगा रहे कक्षाएं, प्रशासन ने की छापेमारी

उन्होंने कहा कि 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को भी कोरोना का खतरा है, इसीलिए स्कूलों की सभी कक्षाओं को बंद रखेंगे और प्राईवेट स्कूलों में बोर्ड परीक्षाएं नहीं होने देंगे.
वहीं इस बारे में शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं तय मानकों के हिसाब से शुरू होंगी. कोई भी विद्यालय परीक्षा केंद्र से से मना नहीं कर सकता.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details