हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति अवार्डी अशोक भारद्वाज भिवानी की ऐसे कर रहे हैं सेवा - जल जमाव

भारी बारिश के बाद पानी से लबालब भरी सड़कों पर जल भराव से निपटने के लिए राष्ट्रपति अवार्डी अशोक भारद्वाज ने ये बीड़ा उठाया है.

अशोक भारद्वाज

By

Published : Aug 3, 2019, 12:32 AM IST

भिवानीः शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद शहर की सड़कें लबालब हो गई और लोगों को सड़कों पर बने खुले मैनहोल दिखने बंद हो गए. यही नहीं बारिश के कारण डिवाइडर भी टूट कर बिखर गया और सड़कों पर गहरे गड्ढे बन गए. इन सब को ठीक करने का जिम्मा एक बार फिर से राष्ट्रपति पुरस्कार अवॉर्डी अशोक भारद्वाज ने लिया है.

शुक्रवार को जैसे ही तेज बारिश हुई तो अशोक भारद्वाज ने अपना प्राथमिक काम छोड़ दिया और शहर की दुर्दशा को सुधारने में जुट गए. अशोक सड़कों के गड्ढे भरने लगे और जल भराव में लोगों को सावधान करने लगे. एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने टूटे हुए डिवाइडर के पत्थर को उठाकर उसे दोबारा खड़ा किया. जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कम हो गई.

क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि इससे पहले भी वे भिवानी शहर में अपनी साइकिल पर फॉगिंग की सेवा कर लोगों को मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों के प्रति सावधान करते रहे हैं. बता दें कि अशोक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल शक्ति अभियान से जुड़कर जल संरक्षण के काम में जुटे हुए हैं, साथ ही बारिश के दिन सड़क सुरक्षा सेवा अभियान भी चला रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details