भिवानी: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) आज हरियाणा के सुई गांव के दौरे पर हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गांव के विकास कार्यों को ग्रामीणों को समर्पित किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन (President Ram Nath Kovind visit sui village) को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी (Security tight in sui village) है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी उनके साथ मंच पर मौजूद है.
इनके अलावा भिवानी महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मवीर सिंह, कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल, हिसार से सांसद विजेंद्र सिंह, स्थानीय विधायक विशंभर बाल्मीकि आउटडोर मंच पर मौजूद हैं. इससे पहले हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आदर्श गांव सुई के लिए कई घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि ग्रामीण यहां 'एक ब्लॉक एक उत्पाद' के तहत प्रोजेक्ट लगवा सकते हैं. प्रदेश सरकार यहां 50 एकड़ में औद्योगिक क्लस्टर स्थापित करने को तैयार है. यह क्लस्टर सुई गांव के उत्पाद को बढ़ावा देगा. इसमें पैकेजिंग, शिपिंग आदि की होगी सुविधाएं होंगी.
बता दें कि सुई गांव के विकास में गांव के ही निवासी श्रीकिशन जिंदल ने अब तक लगभग 50 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. श्रीकिशन जिंदल ने साल 2014 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में सुई गांव को गोद लिया था.