भिवानी:भिवानी जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. जिले में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर कमर कस ली है. स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर से जिले में क्वारंटीन सेंटर बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
बता दें कि जिले में पिछले 6 दिनों के दौरान 83 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. तेजी से बढ़ रहे करोना संक्रमण को देखते हुए भिवानी सिविल सर्जन सपना गलावत ने उपायुक्त को सिफारिश भेजने की बात कही है.