हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सांसद बृजेंद्र सिंह ने किया ग्रामीणों के धरने का समर्थन, जानें क्या है मामला - मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग

प्रेमनगर गांव की अधिगृहीत जमीन पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना (premnagar people protested in Bhiwani) जारी है.

premnagar people protested in Bhiwani
premnagar people protested in Bhiwani

By

Published : Mar 7, 2022, 7:39 PM IST

भिवानी: प्रेमनगर गांव की अधिगृहीत जमीन पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना (premnagar people protested in Bhiwani) जारी है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने 131 एकड़ भूमी सीबीएलयू को दी है. इसलिए गांव के हर घर से एक-एक युवक को विश्वविद्यालय में रोजगार दिया जाए. साथ ही शिक्षा और नौकरियों में भी सीटें आरक्षित करने की मांग की है.

ग्रामीणों ने सरकार से मेडिकल कॉलेज का निर्माण गांव की लीज पर ली हुई 31 एकड़ पंचायती भूमि पर जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की है. 29 जुलाई 2017 को जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल व तत्कालीन केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मेडिकल कॉलेज निर्माण (people demand construction of medical college) के लिए नींव रखी थी तो इसे 18 महीनों में पूरा करने की बात कही थी, लेकिन चार साल बाद भी सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया.

मेडिकल कॉलेज के नाम पर गांव प्रेमनगर में केवल जमीन को चारदीवारी की गई है. इसके कारण ग्रामीण एक जनवरी से धरने पर बैठे हुए हैं. ग्रामीणों की मांग है कि सीबीएलयू के प्रत्येक कोर्स में दो सीट गांव के विद्यार्थियों के लिए व हल्का बवानीखेड़ा के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा व नौकरियों में आरक्षित करें. सोमवार को हिसार से सांसद बृजेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया और उनकी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें- पत्नी को मेकअप पसंद नहीं आया तो पति ने कराई सैलून में तोड़फोड़, निगम कमिश्नर ने आरोपी JE को किया सस्पेंड

धरना कमेटी के सदस्यों ने मांग करते हुए कहा कि सीबीएलयू की नौकरियों एवं शैक्षणिक सीटों में आरक्षण तथा 2-2 सीटों के रिजर्वेशन तथा लाइब्रेरी व स्टेडियम में गांव के लोगों के लिए रियायतें, दीवार को हटाने आदि सभी मांगों को पूरा करवाने की मांग की. सांसद (BJP MP Brijendra Singh) ने सभी मांगों को पूरा करवाने का वादा किया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details