भिवानी: जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत नवंबर महीने में 1,619 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई. इस योजना के तहत जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए प्रत्येक महीने की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाती है और गर्भवती महिलाओं को डाइट के तौर पर पौष्टिक आहार भी दिया जाता है.
सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत जिला के सामान्य अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नवंबर महीने में 1,619 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई. इस योजना के लाभ से गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की पूर्ण जांच की जाती है.