भिवानी: बीरण गांव की बेटी प्रतिभा फोगाट भारतीय वायु सेना में अधिकारी (pratibha phogat officer in indian air force) बनी हैं. 11 जुलाई से प्रतिभा की हैदराबाद एयरफोर्स एकेडमी में ट्रेनिंग शुरू होगी. प्रतिभा के पिता राज नरेंद्र फोगाट भी वायु सेना में अधिकारी हैं. अपने पिता से मिली प्रेरणा की वजह से प्रतिभा आज इस मुकाम पर पहुंची है.
हरियाणा की बेटी प्रतिभा फोगाट बनीं भारतीय वायुसेना में अधिकारी, हैदराबाद में होगी ट्रेनिंग
बीरण गांव की बेटी प्रतिभा फोगाट भारतीय वायु सेना में अधिकारी (pratibha phogat officer in indian air force) बनी हैं. 11 जुलाई से प्रतिभा की हैदराबाद एयरफोर्स एकेडमी में ट्रेनिंग शुरू होगी.
pratibha phogat officer in indian air force
प्रतिभा के मामा एडवोकेट बलबीर सिंह ने बताया कि प्रतिभा ने जोधपुर में वायु सेना केंद्रीय विद्यालय नंबर दो से 12वीं पास की है. उसने त्रिवेंद्रम के मार इवानियोस कॉलेज से बीएससी, बेंगलुरु के माउंट कार्मेल कॉलेज से एमएससी पास की है. प्रतिभा बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं. वॉलीबॉल में वो जिले में चैंपियन रह चुकी हैं. इसके अलावा सीनियर विग वायुसेना एनसीसी में सी ग्रेड का प्रमाणपत्र उनको मिला है.