भिवानी:बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए नवरात्रों में देवसर के दुर्गा माता मंदिर में लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं के लिए मास्क पहनना और दो गज की दूरी बनाए रखना अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही मेले के दौरान प्रसाद, जल वितरिण और भंडारा लगाने पर भी बैन लगा दिया गया है. पूजा के लिए मंदिर में पांच से ज्यादा व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने आदेश जारी करते हुए कहा कि नवरात्रों में लगने वाले मेले के दौरान भीड़ से कोरोना संक्रमण फैलने से इंकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में मेले के दौरान श्रद्धालुओं को हर हाल में मास्क पहनना होगा और दो गज की दूरी बनाए रखनी होगी. मेले में प्रसाद और पवित्र जल वितरण पर पाबंदी होगी. इसी प्रकार से मेले में एकत्रित होकर आरती भी नहीं की जा सकेगी. पूजा-अर्चना के लिए व्यक्तिगत रूप से आरती की जा सकेगी.