भिवानीःभीम स्टेडियम में उत्तर क्षेत्रीय सीनियर व जूनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में आठ राज्यों के करीब तीन सौ खिलाड़ी दमखम दिखा रहे हैं. दो दिवसीय इस पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में महिला व पुरूष खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे खिलाड़ियों में काफी जोश दिखाई दिया. आयोजित प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ी को कोयमबटूर में खेलने का मौका मिलेगा.
खिलाड़ियों ने दिखाया पूरा दमखम
भिवानी में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में से विजेता खिलाड़ी को कोयमबटूर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उतारा जाएगा. प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे पार्षद व पूर्व में पावर लिफ्टर रहे नरेंद्र सर्राफ ने कहा कि पावर लिफ्टिंग ऐसा खेल है जिसमें खिलाड़ियों को दमखम दिखाने का मौका मिलता है. उन्होंने बताया कि मूलत ग्रामीण आंचल से जुड़े खिलाड़ी ही इस खेल की ओर अग्रसर हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि उत्तर भारत के आठ राज्यों के तीन सौ खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में शिरकत कर रहे हैं.