भिवानी: नागरिकों की सुविधा के मद्देनजर डाक विभाग द्वारा समय-समय पर नई-नई स्कीमें निकाली जाती रही है, ताकि विभाग के उपभोक्ताओं को हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके. इसी कड़ी में अब डाक विभाग ने बीमा स्कीम भी शुरू की है. डाक विभाग की इस नई स्कीम के तहत 399 रुपए देने पर डाक विभाग दुर्घटना बीमा करेगा. इस बीमा के तहत दुर्घटना में मौत होने पर मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की राशि मिलेगी. गंभीर घायल होने पर भी डाक विभाग की ओर से कुछ भुगतान किया जाएगा.
399 रुपये में 10 लाख तक का बीमा: भारत सरकार ने लोगों के लिए नई स्कीम बीमा के माध्यम से निकाली है. डाक घर में बचत कर रहे लोगों को 399 रुपये में बीमा लेना होगा. इस बीमा के अंतर्गत राशि के भुगतान के बाद उसे एक साल तक दुर्घटना होने पर 10 लाख रुपये मिलेगा. गंभीर घायल होने पर 60 हजार रुपये का लाभ मिलेगा. अगर किसी मरीज को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया गया तो उसे 25 हजार रुपये व्हीकल के दिए जाएंगे.
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में अकाउंट होना जरूरी: भिवानी डाक विभाग के अतिरिक्त अधीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि भारत सरकार ने ये स्कीम लागू की है. उन्होंने बताया कि 399 रुपये में यह स्कीम शुरू होगी. उन्होंने बताया कि सरकार की ये स्कीम लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी, जहां मामूली सी कीमत में बड़ा बीमा सरकार द्वारा दिया जा रहा है. एक साल खत्म होने के बाद इस स्कीम को अगले साल फिर से रिन्यू कराना होगा. बता दें कि इस बीमा का लाभ लेने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में लाभार्थी का अकाउंट होना अनिवार्य है.