भिवानी: करीब 12 दिनों तक चली राजनीतिक गहमागहमी के बाद शनिवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए जारी चुनावी शोर गुल थम गया है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन स्टार प्रचारकों ने प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. चुनाव प्रचार के दौरान भिवानी लोकसभा क्षेत्र में स्टार प्रचारकों का आना-जाना लगा रहा.
चरखी दादरी में पीएम की रैली
अगर बात करें बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तो पीएम ने चरखी दादरी में 17 उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया. वहीं इस दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भिवानी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बवानीखेड़ा, तोशाम और दादरी में चुनाव प्रचार किया.
भिवानी में स्टार प्रचारकों का तांता
शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री वीके सिंह जो मूल रूप से बापोड़ा के निवासी हैं, उन्होंने भी बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगे. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी भिवानी सहित कई विधानसभा क्षेत्रों में वोट मांगे. वहीं उन्होंने दादरी में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पहलवान बबीता फौगाट के लिए वोट मांगे.