गैंगस्टर व उनके सहयोगियों के 37 ठिकानों पर पुलिस की दबिश भिवानी: रोहतक रेंज आईजी के निर्देश पर शनिवार को रेंज से जुड़े जिलों में विशेष सर्च अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में भिवानी में सर्च अभियान शुरू हुआ. हरियाणा पुलिस द्वारा गंभीर और संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह के सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं. इस अभियान के तहत पुलिस ने गैंगस्टरों और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर सुबह 6 बजे से छापा मारा. भिवानी में पुलिस का विशेष सर्च अभियान के तहत जिले के 37 अपराधियों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई.
पुलिस ने सर्च अभियान के तहत संदिग्ध सामान जब्त किया है. इस जब्त सामान की बाद में जांच की जाएगी. जानकारी के अनुसार भिवानी में पुलिस का सर्च अभियान के तहत जिले के संदिग्ध 37 अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई, जो गैंग बनाकर अपराध करते हैं. सर्च अभियान में भिवानी जिला पुलिस के 215 पुलिस कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे. पुलिस ने इस दौरान जनता को यह संदेश देने का भी प्रयास किया कि अपराधों पर लगाम लगाने को लेकर हरियाणा पुलिस पूर्णतया सजग है.
पढ़ें :सोनीपत में रात 2 बजे गन प्वाइंट पर बदमाशों ने लूटी कार, शादी समारोह से लौट रहे थे पति-पत्नी
भिवानी के डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने छापेमार कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रोहतक रेंज आईजी राकेश आर्य के निर्देश पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान रोहतक रेंज के सभी जिलों में एक साथ चलाकर गैंगस्टरों व उनके सहयोगियों के ठिकानों पर दबिश दी गई और वहां तलाशी ली गई. भिवानी में पुलिस का सर्च अभियान शनिवार सुबह 6 बजे शुरू हुआ था और सभी संभावित ठिकानों पर दबिश देने तक जारी रहा.
भिवानी जिले में 37 ठिकानों को चिह्नित कर वहां छापेमारी की गई है, इसके लिए अलग-अलग 37 पुलिस टीमों का गठन किया गया था, जिसमें करीब 215 पुलिसकर्मी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि भिवानी में मुख्य तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे दीपक उर्फ टीनू हरियाणा, सिवानी क्षेत्र के गांव में गैंगस्टर सोनू और हनुमान गेट क्षेत्र के हंसराज उर्फ हंसा के सहयोगियों व अन्य बदमाशों के संभावित ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा.
पढ़ें :सोनीपत में रात में सोते समय युवक की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बदमाश ने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस इनके ठिकानों से संदिग्ध सामान को जब्त कर रही है. इस अभियान का उद्देश्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ ही संगठित अपराध की रोकथाम करना है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था बनाए रखने और बदमाशों में पुलिस और कानून का खौफ बनाए रखने के लिए भविष्य में भी समय समय पर इस तरह के औचक निरीक्षण अभियान जारी रहेंगे.