हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: वाहनों का चालान कर वसूला 42 हजार रुपये का जुर्माना - भिवानी पुलिस स्पेशल नाकाबंदी अभियान

भिवानी में पुलिस विभाग ने स्पेशल नाकाबंदी अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पुलिस ने नशीला पदार्थ के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया.

police run special blockade campaign in bhiwani
police run special blockade campaign in bhiwani police run special blockade campaign in bhiwani

By

Published : Oct 4, 2020, 7:24 PM IST

भिवानी: जिले में पुलिस विभाग ने नाकाबंदी अभियान चलाया. पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप सिंह के आदेश पर जिला पुलिस ने स्पेशल नाकाबंदी अभियान चलाया. इस अभियान के तहता जिला पुलिस ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए आम जनता को मास्क पहने व सोशल डिस्टेंस के नियमों की पालना करने बारे जागरूक किया.

पुलिस द्वारा इस अभियान के तहत मोटर वाहन अधिनियम के तहत 48 वाहनों चालकों के चालान किए गए. वहीं पांच वाहनों को इम्पाउंड किया गया. इन वाहनों का चालान करके 42 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया. अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा नशीला पदार्थ रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 720 ग्राम गांजा बरामद किया.

वहीं पुलिस ने अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से एक अवैध पिस्तौल बरामद की है. पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप सिंह ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे. वही उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार से हो रहे अवैध कार्य की सूचना तुरंत जिला पुलिस को दे.

ये भी पढ़ें- अर्जुन अवॉर्डी दीपिका ठाकुर को राष्ट्रपति के हाथों अवॉर्ड नहीं मिलने का मलाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details