भिवानी:आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने व कानून की उचित अनुपालना करने को लेकर जिले में भिवानी पुलिस का सीलिंग अभियान चलाया गया. इसके तहत जिले में जगह-जगह पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी ली गई. इस दौरान जिले की सभी सीमाओं को सील कर वाहनों की तलाशी ली गई. इस अभियान के तहत अवैध हथियार या नशीले पदार्थ को लेकर पुलिस ने वाहनों की सघन जांच की और आमजन को कानून की पालना कराने में पुलिस का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया.
भिवानी में पुलिस के सघन चेकिंग अभियान के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक भिवानी के निर्देशों पर स्पेशल अभियान चलाया गया है. क्षेत्र की सभी सीमाओं पर नाकाबंदी कर क्राइम कंट्रोल करने के उद्देश्य से सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. अभियान के तहत संदिग्ध और आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों से पूछताछ कर उनकी तलाशी ली जा रही है, ताकि क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण रखा जा सके.
पढ़ें:फतेहाबाद और सिरसा में सीलिंग अभियान, जिलों में पुलिस ने नाकाबंदी कर की सघन जांच