हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: केनरा बैंक लूट का तीसरा आरोपी गिरफ्तार - Bhiwani Canara Bank robbery accused arrested

भिवानी में पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से केनरा बैंक लूट के तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. चार आरोपियों ने कुछ दिन पहले केनरा बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है.

police arrested third accused who robbed canara bank in bhiwani
police arrested third accused who robbed canara bank in bhiwani

By

Published : Aug 27, 2020, 2:25 PM IST

भिवानी: जिले के रेवाड़ी खेड़ा गांव में हुई बैंक लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गांव के केनरा बैंक लूट के तीसरे आरोपी की धड़पकड़ हुई है, जिसका नाम शिवम बताया जा रहा है. 4 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे केनरा बैंक में तीन हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

केनरा बैंक लूट का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि 4 अगस्त को चार आरोपियों ने बंदूक के दम पर दिनदहाड़े केनरा बैंक में लूट की थी. ये मामला रेवाड़ी खेड़ा गांव का था. लुटेरों ने बैंक से चार लाख 79 हजार रुपये लेकर फरार हो गए थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की मदद से 48 घंटे के भीतर ही पहले आरोपी को दबोच लिया था.

इस अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया था. उप पुलिस अधीक्षक भिवानी के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ, प्रबंधक थाना सदर भिवानी, वाहन चोरी निरोधक दस्ता, साइबर सेल और सुरक्षा शाखा की टीमें गठित कर इस मामले में जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए थे.

आरोपी की हुई पहचान

थाना सदर भिवानी निरीक्षक श्रीभगवान ने अपनी टीम के साथ केनरा बैंक लूट मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शिवम के रूप में हुई जो जींद जिला का रहने वाला है. जांच इकाई द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है और उससे गहनता से पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें- कैथल में हर साल हजारों लोगों को शिकार बना रहे आवारा कुत्ते, आंखे मूंदे बैठा है प्रशासन!

गौरतलब है कि इससे पहले जो आरोपी पकड़े गए थे. उन्होंने बड़ा खुलासा किया था. दिनेश नाम के आरोपी पर कई संगीन मामले दर्ज थे. वो पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका था. इतना ही नहीं इस आरोपी ने रेलवे पुलिस समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस शिवम नाम के आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी खुलासे होने के आसार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details