भिवानी: जिले के रेवाड़ी खेड़ा गांव में हुई बैंक लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गांव के केनरा बैंक लूट के तीसरे आरोपी की धड़पकड़ हुई है, जिसका नाम शिवम बताया जा रहा है. 4 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे केनरा बैंक में तीन हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
केनरा बैंक लूट का तीसरा आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि 4 अगस्त को चार आरोपियों ने बंदूक के दम पर दिनदहाड़े केनरा बैंक में लूट की थी. ये मामला रेवाड़ी खेड़ा गांव का था. लुटेरों ने बैंक से चार लाख 79 हजार रुपये लेकर फरार हो गए थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की मदद से 48 घंटे के भीतर ही पहले आरोपी को दबोच लिया था.
इस अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया था. उप पुलिस अधीक्षक भिवानी के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ, प्रबंधक थाना सदर भिवानी, वाहन चोरी निरोधक दस्ता, साइबर सेल और सुरक्षा शाखा की टीमें गठित कर इस मामले में जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए थे.