भिवानी: सीआईए टीम जिले में अपराध को काबू करने के लिए बड़ी मुस्तैदी से काम कर रही है. अब भिवानी की सीआईए टीम ने नवंबर में हुए ब्लाइंड मर्डर के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. भिवानी के सब्जी मंडी निवासी सुशील कुमार ने पांच नवंबर को थाना औद्योगिक क्षेत्र में मर्डर (Murder In Bhiwani) की शिकायत दर्ज करवाई थी.
सुशील कुमार ने पुलिस को बताया था कि उसकी सब्जी मंडी में आढ़ती की दुकान है और सब्जी मंडी के प्रधान भी हैं. वह पांच नवंबर 2021 को सुबह के समय पूजा अर्चना के लिए हनुमान मंदिर में गए हुए थे. मंदिर से लगते जंगले में देखा कि बाहर की तरफ लोहे की जाली के पलंग पर एक व्यक्ति पड़ा हुआ है, जिसको पास जाकर देखने पर सिर पर चोट लगी हुई थी. वहीं व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी. सुशील कुमार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत थाना औद्योगिक क्षेत्र भिवानी में मामला मामला दर्ज किया था. मृतक की पहचान ईश्वर पुत्र श्योरण वासी बास बादशाहपुर, जिला हिसार के रूप में हुई थी.