भिवानी: भिवानी पुलिस ने बडेसरा गांव के पूर्व सरपंच हत्याकांड को 48 घंटे से पहले सुलझा कर हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी ने मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपी पक्ष के बब्लू और आनंद को जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ शुरू की.
पुलिस ने जांच के आधार पर आनंद के बेटे अंकित व उसके साथी सचिन को बास गांव से गिरफ्तार किया है. जिनके पास से दो अवैध पिस्तौल बरामद हुई है. वहीं जांच अधिकारी का कहना है कि अंकित और सचिन ने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कबूल लिया है. पुलिस फिर से बब्लू को जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पूर्व सरपंच हत्याकांड में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
पुरानी रंजिश और गवाही के चलते की हत्या
बडेसरा गांव में सरपंच चुनावों के दौरान दो गुटों में ठन गई थी. ये चुनावी रंजीश देखते ही देखते खुनी खेल में बदल गई और एक गुट ने दो साल में दूसरे गुट के तीन लोगों की हत्या कर दी.