भिवानी: लॉकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन इस रोक के बावजूद रोज पुलिस अवैध शराब को लेकर छापेमारी कर रही है. ताजा मामला जिले के बवानीखेड़ा का है जहां पुलिस ने 320 शराब की पेटी बरामद की है.
बवानीखेड़ा के मित्ताथल गांव में पुलिस ने एक शराब माफिया को पकड़ा है. शराब माफिया को 320 पेटी अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. डीएसपी विरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस चांग–मित्ताथल मार्ग पर गश्त कर रही थी, तभी पुलिस को एक ट्रैक्टर चालक तुड़ी से भरी ट्रॉली लेकर आता दिखाई दिया.
ये भी जानें- चंडीगढ़: बापूधाम से सामने आए 7 नए मामले,CRPF ने संभाला मोर्चा
पुलिस ने जब ट्रैक्टर को रूकवाया और ट्रॉली को चेक किया तो तुड़ी के नीचे शराब की पेटियां रखी हुई थी. पुलिस ने ट्रैक्टर–ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुछताछ कर रही है.
इसके अलावा एक शराब तस्करी का मामला सामने आया है. डीएसपी वीरेंदर सिंह ने बताया कि खरक पुलिस चौकी को गुप्त सूचना मिली थी कि ताजु नाम एक व्यक्ति गौशाला के पास शराब की भट्ठी लगाकर शराब निकाल रहा है. पुलिस ने जब मुखबर के बताए स्थान पर छापेमारी की तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया. पुलिस ने जब उस जगह की तलाशी की तो वहां 15 लीटर हथकढी देशी शराब मिलें. इस आरोपी की तलाश जारी है.