भिवानी: नगर परिषद में घोटाले (Bhiwani Municipal Council Scam) का मामला तूल पकड़ रहा है. घोटालों की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि नगर परिषद के 40 से ज्यादा नए अकाउंट खुले और बंद हो गए. कुछ खाते तो एक ट्रांजेक्शन के बाद ही बंद कर दिए गए. मामले में भिवानी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (police arrested Axis Bank manager) कर अदालत में पेश किया. जहां से अदालत ने आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.
दरअसल भिवानी के रहने वाले सुदर्शन नाम के शख्स ने थाना शहर पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि नगर परिषद भिवानी में करोड़ों रुपये सरकारी खाते से प्राइवेट पार्टियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए हैं. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि नगर परिषद के एक्सिस बैंक भिवानी के खातों में से विभिन्न तिथियों पर अलग-अलग फर्म के बैंक खातों में करोड़ों रुपये ट्रांसफर किए गए हैं.