भिवानी: जिले में पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया ने जिला पुलिस को अवैध रूप से हथियार रखने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं.
उन्होंने बताया कि इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बवानीखेड़ा के मुख्य सिपाही कर्मवीर सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पड़ताल ड्यूटी पर गांव बडेसरा में मौजूद थे. पुलिस टीम को धनाना रोड की तरफ से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया. उक्त युवक पुलिस टीम को देखकर व्यक्ति वापस मुड़कर चलने लगा.