हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार - भिवानी अवैध हथियार आरोपी गिरफ्तार

भिवानी में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध पिस्तौल भी बरामद किया है.

Police arrested an accused with illegal weapon in bhiwani
Police arrested an accused with illegal weapon in bhiwani

By

Published : Sep 15, 2020, 3:39 PM IST

भिवानी: जिले में पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया ने जिला पुलिस को अवैध रूप से हथियार रखने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं.

उन्होंने बताया कि इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बवानीखेड़ा के मुख्य सिपाही कर्मवीर सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पड़ताल ड्यूटी पर गांव बडेसरा में मौजूद थे. पुलिस टीम को धनाना रोड की तरफ से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया. उक्त युवक पुलिस टीम को देखकर व्यक्ति वापस मुड़कर चलने लगा.

पुलिस टीम द्वारा काबू करने पर नाम पता पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम रोहताश उर्फ पारवा बताया. पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाशी लेने पर एक अवैध पिस्तौल देसी 315 बोर बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- विधायक बलराज कुंडू ने ओपी धनखड़ द्वारा गठित कमेटी पर उठाए सवाल

पुलिस ने आरोपी रोहताश के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत थाना बवानीखेड़ा में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. जहां न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details