भिवानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने हरियाणा के युवाओं की जमकर तारीफ की. दरअसल पीएम मोदी ने 2 अक्तूबर 2014 से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान को आगे बढ़ाने का जिम्मा दुल्हेड़ी गांव भिवानी के युवाओं ने उठाया. युवाओं ने युवा स्वच्छता एवं जनसेवा समिति के नाम से संगठन बनाया और भिवानी में सफाई व्यवस्था की बीड़ा उठाया. पीएम ने अब उनके काम की सराहना की है.
प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के तहत कहा कि हरियाणा के भिवानी जिले के दुल्हेड़ी गांव के युवाओं ने शहर और गांव से कई टन कूड़ उठाकर स्वच्छता की मिसाल कायम की है. ये युवा सुबह चार बजे ही स्वच्छता के लिए टोलियां बनाकर निकल लेते हैं. जिसके बाद ये अलग अलग जगहों पर सफाई करते हैं. युवा स्वच्छता एवं जनसेवा समिति के अध्यक्ष पवन सैनी ने बताया कि लगभग तीन साल पहले उनकी संस्था ने स्वच्छता का काम अपने गांव से शुरू किया. उनके गांव के लगभग 60 युवाओं की टीम भिवानी शहर व गुरुग्राम शहर की सफाई कर चुकी है.