भिवानीः हरियाणा टीम के कोच डॉ. प्रवीण गहलोत ने बताया कि हरियाणा की टीम ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवर ऑल चैंपियन ट्राफी पर कब्जा किया.
चेन्नई में राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भिवानी के खिलाड़ियों ने जीते 6 पदक
तमिलनाडु के चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर कराटे प्रतियोगिता में भिवानी के खिलाड़ियों ने 6 पदक हासिल किए हैं. गुरुवार को भिवानी के भीम स्टेडियम में पहुंचने पर खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया गया.
उन्होंने बताया कि हरियाणा के कुल 8 पदकों मे से 6 पदक जीते हैं. उन्होंने बताया कि लड़कों के 60 किलो वर्ग में हिमांशु ने स्वर्ण, 75 में गौरव ने कांस्य, 84 किलो में नवीन ने रजत, 84 से अधिक में अनिल ने रजत एवं लड़कों के कराते वर्ग में अर्जुननाथ ने कांस्य पदक जीता है.
वहीं लड़कियों के 68 से अधिक किलोग्राम भार वर्ग में प्रियंका ने रजत पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. इसके अलावा कुरूक्षेत्र से सचिन ने 67 किलोग्राम में कांस्य पदक एवं अंबाला में 61 किलोग्राम भार वर्ग में महिला वर्ग में सुदेश ने स्वर्ण पदक जीत कर हरियाणा को ओवर ऑल चैंपियन बनाने का काम किया. जिला खेल अधिकारी जेजे बनर्जी ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.