भिवानी:खिलाड़ियों की मेहनत के कारण देश का झंडा विदेशों में भी शान से फहराया जाता है, जिसके लिए खिलाड़ी सम्मान के पात्र हैं. खिलाड़ियों का सम्मान करने से अन्य युवाओं का भी खेल के प्रति रुझान बढ़ता है. वे भी खेलों में भागीदारी कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करने को प्रेरित होते हैं. परिवर्तन मंच के संयोजक मास्टर सतबीर रतेरा ने खेलो इंडिया प्रतियोगिता (Khelo India competition) के हॉकी खेल में कांस्य पदक विजेता हरियाणा टीम की खिलाड़ी तरू (Player Welcome In Bhiwani) का स्वागत करने के दौरान यह बात कही.
हाल ही में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में खेलो इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें हॉकी प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम (Haryana hockey team) ने उड़ीसा की टीम को हराकर कांस्य पदक जीता था. पदक विजेता हरियाणा टीम की खिलाड़ी तरू के सम्मान में परिवर्तन मंच द्वारा स्थानीय सेक्टर-13 स्थित परिवर्तन मंच कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर परिवर्तन मंच के संयोजक मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि तरू स्थानीय भीम स्टेडियम में अभ्यास करती है.
पढ़ें:6 एलीट महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप: भिवानी की मुक्केबाज नुपुर ने जीता स्वर्ण पदक