हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में पौधारोपण कर मनाया गया मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन - भिवानी मेजर ध्यानचंद जन्मदिवस पौधारोपण

भिवानी में मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस पौधारोपण कर मनाया गया. मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त को हुआ था. वहीं भिवानी में उनके जन्मदिन से एक दिन ही पूर्व ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

plantation on birth annivirsery of major dhyanchand in bhiwani
plantation on birth annivirsery of major dhyanchand in bhiwani

By

Published : Aug 28, 2020, 6:57 PM IST

भिवानी: जिले के सिवाड़ा गांव के राजकीय उच्च विद्यालय सिवाड़ा में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू ने बताया उनके जन्मदिवस पर पौधारपोण हर साल किया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे को खेलों में भाग लेना चाहिए.

इस मौके पर मास्टर मनफूल शर्मा सरपंच गांव सिवाड़ा, जगदीश चंद्र मुख्याध्यापक और विनोद परमार ने मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 29 अगस्त 1905 को जन्मेंमेजर ध्यानचंद ने अपने खेल कौशल से भारत को 1928, 1932, 1936 के ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था. हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद ने हॉकी खेल से तानाशाह हिटलर का मन भी जीत लिया था.

पौधारोपण कर मनाया गया मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन

उन्होंने बताया कि हिटलर ने ध्यानचंद को जर्मनी की नागरिकता और फौज में अच्छा ओहदा देने का प्रस्ताव भी रखा था. इस प्रस्ताव को ध्यानचंद ने ठुकरा दिया और अपने देश की तरफ से ही खेलना ही जारी रखा.

ये भी पढ़ें- कई सार्वजनिक संस्थाओं के निजीकरण के खिलाफ कम्युनिस्ट पार्टी का विरोध प्रदर्शन शुरू

इस अवसर पर मुख्यातिथियों द्वारा मेजर ध्यानचंद पार्क में पौधारोपण किया गया. उन्होंने कहा कि हमें महापुरूषों के जन्मदिन पर अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए. पौधारोपण से ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details