हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पिंक बूथ बने आकर्षण का केंद्र, पुलिसकर्मी से पोलिंग कर्मचारी तक बूथ पर सभी हैं महिलाएं - पिंक बूथ बवानीखेड़ा विधानसभा

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए सूबे में कई पिंक बूथ बनाए गए हैं. ये बूथ महिलाओं के लिए बनाए गए हैं. जहां पुलिस कर्मी से लेकर पोलिंग कर्मचारी तक हर कोई महिला है.

पिंक बूथ बने आकर्षण का केंद्र

By

Published : Oct 21, 2019, 5:00 PM IST

भिवानी:लोकतंत्र के महापर्व में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग की ओर से पिंक बूथ बनाए गए हैं. जहां वोटर से लेकर पुलिसकर्मी और पोलिंग कर्मचारी तक हर कोई महिला है. इन पिंक बूथों को आकर्षक रूप भी दिया गया, ताकि इन बूथों के जरिए स्वच्छता का संदेश भी मिले.

भिवानी में बन गए पिंक बूथ
अगर बात करें भिवानी की तो भिवानी में भी महिलाओं के लिए पिंक बूथ बनाए गए हैं. भिवानी जिले की चारों विधानसभा भिवानी, लोहारू, तोशाम और बवानीखेड़ा में दो-दो पिंक बूथ बनाए गए हैं. जहां पर महिला पोलिंग स्टाफ सदस्य तैनात की गई हैं.

पिंक बूथों पर महिलाएं कर रही मतदान

पिंक बूथ पर महिलाएं कर रही मतदान
भिवानी विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 9 और बूथ नंबर 69 को पिंक बूथ बनाया गया है. वहीं लोहारू विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 211 और बूथ नंबर 215 पिंक बूथ हैं. तोशाम में बूथ नंबर 22 और बूथ नंबर 30 को पिंक बूथ बनाया गया है. वहीं बवानीखेड़ा में तालू गांव के बूथ नंबर 56 और बूथ नंबर 150 को पिंक बूथ बनाया गया है.

चुनाव में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना है मकसद
पिंक बूथ पर तैनात पोलिंग कर्मचारी सुमन ने बताया कि पिंक बूथ का मकसद चुनाव में महिलाओं की भागीदारी शत-प्रतिशत करना है. उन्होंने कहा कि कुछ महिलाएं सामान्य बूथों पर जाने से हिचकती है.

ऐसी महिलाओं के लिए पिंक बूथ बनाया गया है, ताकि वो बिना किसी हिचक और शर्म के अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें. वहीं बूथ पर तैनात पुलिसकर्मी मनीषा ने बताया कि पिंक बूथों की वजह से चुनाव में महिलाओं की भागीदारी में इजाफा होगा.

ये भी पढ़िए:अंबाला में पहली बार मतदान करने निकले युवा, बोले- सूझबूझ के साथ देना चाहिए वोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details