हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: शारीरिक शिक्षकों का सरकार के खिलाफ धरना जारी, नियुक्तियों की कर रहे हैं मांग

भिवानी में शारीरिक शिक्षकों का सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी है. शिक्षकों ने सरकार से मांग की है कि जल्द उनकी नियुक्ति की जाए. उन्होंने सरकार पर शिक्षकों के साथ धोखा करने के आरोप लगाए हैं.

PTI protest against government
PTI protest against government

By

Published : Feb 24, 2021, 3:05 PM IST

भिवानी: दूसरों के जीवन में उजाला भरने वाले शारीरिक शिक्षकों के ही जीवन में अंधेरा छा गया है. सरकार ने बर्खास्त शारीरिक शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखाकर उनकी खुशहाल जिन्दगी को एक तरह से बर्बाद कर दिया है. ये बात हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने लघु सचिवालय के बाहर धरनारत शारीरिक शिक्षकों के धरने के सम्बोधित करते हुए कही.

ये भी पढ़ें:शारीरिक शिक्षकों का किसान संगठनों से अह्वान, करें मंत्रियों व सांसदों का विरोध

इस दौरान वहां उपस्थित सभी शारीरिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर कहा कि जब तक उनको सरकार बहाल नहीं करती है. तब तक उनका धरना जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार उनके आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है. वो आए दिन उन्हें गुमराह करने की कौशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें:भिवानी: बार-बार दिये जा रहे आश्वासन से नाराज पीटीआई ने किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सरकार ने पोर्टल खोलकर शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सभी जानकारियां मांगी थी लेकिन बाद में वो भी ठण्डे बस्ते में डाल दी गई. उनके धरने को लगातार सभी जनसंगठनों का समर्थन मिल रहा हैय. साथ हीं

सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार को उनकी जल्द से जल्द बहाली करनी चाहिए जिससे कि वे अपने परिवार और बच्चों का लालन पालन अच्छी प्रकार से कर सके और देश को एक सुनहरा भविष्य दें सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details