हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: नाराज फिजिकल एजुकेशन के टीचरों ने रिजल्ट रिवाइज करने की मांग की - भिवानी फिजिकल एजुकेशन दसवीं रिजल्ट

भिवानी में दसवीं के रिजल्ट से फिजिकल एजुकेशन के अध्यापक नाराज हैं. दरअसल शिक्षा बोर्ड ने अंग्रेजी और मैथ्स के अंकों को जोड़कर रिजल्ट घोषित कर दिया. जिसकी वजह से अध्यापक दोबारा रिजल्ट को रिवाइज करने की मांग कर रहे हैं.

Physical education teacher angry with tenth result in bhiwani
Physical education teacher angry with tenth result in bhiwani

By

Published : Jul 13, 2020, 2:10 PM IST

भिवानी: स्थानीय सुरेंद्र सिंह मेमोरियल पार्क में हरियाणा शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ की बैठक हुई. इस बैठक में राज्य प्रधान वीरेंद्र सिंह घणघस ने अध्यक्षता की. बैठक के दौरान घणघस ने बताया कि हरियाणा बोर्ड द्वारा दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है.

इस परीक्षा परिणाम में फिजिकल एजुकेशन का इतना कम प्रतिशत रिजल्ट आज से पहले कभी भी नहीं आया, ये बोर्ड की लापरवाही को दर्शाता है. उन्होंने बताया कि अगर बोर्ड पिछले सालों का रिकॉर्ड उठाकर देखें तो फिजिकल एजुकेशन का प्रतिशत 98 प्रतिशत पास रहता है, लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण बोर्ड ने फिजिकल एजुकेशन दसवीं की परीक्षा नहीं ली.

दसवीं के रिजल्ट से फिजिकल एजुकेशन के टीचर नाराज, देखें वीडियो

शिक्षा बोर्ड ने अंग्रेजी और मैथ के अंकों को जोड़कर रिजल्ट घोषित कर दिया, जो कि सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि या तो बोर्ड पिछले सालों का रिजल्ट उठाकर देखे या नवम्बर महीनों में लिए गए टेस्ट स्कूलों से रिकॉर्ड मंगाकर उसके आधार पर विद्यार्थियों के रिजल्ट दोबारा रिवाइज करे. अगर बोर्ड ने ये कार्य नहीं किया तो शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ संघर्ष करने के लिए बाध्य होंगे.

ये भी पढ़ें- गोहाना पुलिस मर्डर: आरोपी बोले- पता होता तो सिपाही के हाथ से मिटाकर जाते कार का नंबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details