भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (htet exam in haryana) की परीक्षाएं 18 व 19 दिसंबर को संचालित करवाई गई थी. हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में अनुचित साधन प्रयोग के 23 मामले पकड़े गए हैं. जिसके बाद अभ्यर्थियों के अनुचित साधन संबंधी केस दर्ज हुए थे. ऐसे अभ्यर्थियों को बोर्ड मुख्यालय पर व्यक्तिगत सुनवाई हेतु 20 जनवरी को प्रात: 9.30 बजे बुलाया गया है.
इस परीक्षा पर बोर्ड का कहना था कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा नकल रहित हुई थी फिर भी नकल के मामले के बोर्ड के सामने आये हैं. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (Haryana teacher eligibility test) में अनुचितसाधन प्रयोग के 23 मामले पकड़े गए हैं.अभ्यर्थियों के सीसीटीवी लाईव फुटेज के आधार व परीक्षा केंद्रों पर अनुचित साधन प्रयोग संबंधी मामला दर्ज किए गए है, जिनकी सूचना बोर्ड कार्यालय द्वारा संबन्धित अभ्यर्थी को एसएमएस के माध्यम से अलग से दी जा रही हैं.