भिवानी: जिले के हनुमान ढाणी निवासी 42 साल के सुरेंद्र ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सुरेंद्र को पिछले तीन दिनों से फाइनेंसरों ने परेशान कर रखा था. जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया. परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र को फाइनेंसर प्रतिदिन फोन करके जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इसी से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली. वहीं आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सामान्य अस्पताल भिवानी में भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई.
फाइनेंसर कर रहे थे परेशान
सुरेंद्र के साले आशीष ने बताया कि सुरेंद्र ने किसी व्यक्ति से सात लाख रुपये लिये थे और बात 10 प्रतिशत पर पैसे वसुलने की बात हुई थी. लेकिन फाइनेंसर उसे 11 प्रतिशत पर ब्याज का पैसा देने के लिए परेशान कर रहे थे. आशीष ने बताया कि सुरेंद्र 10 लाख रुपये दे चुका था, लेकिन फाइनेंसर उस पर 11 प्रतिशत के दर से ब्याज देने का दबाव बना रहे थे. जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली.