हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: सिवानी में रोडवेज बसों की कमी के चलते आम लोग परेशान - सिवानी बस स्टैंड रोडवेज बस कमी भिवानी

भिवानी के सिवानी बस स्टैंड में सवारियों की कमी के चलते रोडवेज विभाग ने बसों के परिचालन में कटौती कर दी है. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

people upset due to lack of roadways buses in sewani bus stand
सिवानी में रोडवेज बसों की कमी के चलते आम लोग परेशान

By

Published : Oct 17, 2020, 2:03 PM IST

भिवानी:जिले के सिवानी बस स्टैंड की हालत इन दिनों काफी खस्ता है. सिवानी क्षेत्र के कई गांव ऐसे हैं जहां बस ही नहीं जा रही है. रोडवेज बस की कमी के चलते जहां आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं छात्र परेशान हैं. बस नहीं आने की वजह से स्कूल व कॉलेज जाने में छात्रों को समस्या आ रही है.

सिवानी में रोडवेज बसों की कमी के चलते आम लोग परेशान

इस बारे में भिवानी रोडवेज के जीएम गुलाब सिंह ने बताया कि बस स्टैंड खराब हालत में जरूर है, लेकिन सरकार के पास डिमांड भेजी जा चुकी है. अनुमति मिलने के बाद तुरंत काम शुरू कर दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि सिवानी के कई गांवों में बस इसलिए नहीं जाती, क्योंकि वहां सवारी कम हैं. इसके चलते बस लगातार घाटे में जा रही है. इसलिए वहां बस सेवा बंद कर दी गई है. उन्होंने कहा कि अगर वहां के लोगों की मांग होगी और सवारियां होंगी. तो बस जरूर शुरू कर दी जाएगी.

जीएम गुलाब सिंह ने बताया कि एक किलोमीटर चलने पर प्रति व्यक्ति 28 रुपये का खर्च आता है. भिवानी रोडवेज की कमाई इस समय प्रति व्यक्ति 13 रुपये है. जिसके चलते रोडवेज लगातार घाटे में जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले विभिन्न रूटों पर बस स्टैंड से 122 बसें चलती थी, लेकिन लगातार घाटा होने की वजह से उन्हें इन बसों में कटौती कर 95 बसों को चलाना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:बरोदा उपचुनाव में 21 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, यहां देखें पूरी लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details