हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानी के समस्या से परेशान कॉलोनी वासी, खरीद कर पीना पड़ता है पानी - taja samachar

भिवानी शहर की पीपली वाली जोड़ी कॉलोनी में पीने के पानी की सप्लाई ना आने की वजह से स्थानीय लोग परेशान है. जिसके चलते गुस्साए लोगों ने पब्लिक हेल्थ विभाग के एक्सईएन का घेराव करके पानी की मांग. इतना ही नहीं विभाग के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.

भिवानी में पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 1, 2019, 10:43 AM IST

भिवानी: पीपली वाली जोड़ी कॉलोनी में पीने के पानी की सप्लाई ना आने की वजह से लोगों ने पब्लिक हेल्थ विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. कॉलोनी में पीने का पानी आने से लोग परेशान हैं और खरीद कर पानी पीने के लिए मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि वो पीने का पानी चाहते हैं, ताकि उन्हें पानी खरीद कर ना पीने पड़े.

इसी संदर्भ में जब पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के एक्सईएन से बात की गई. उन्होंने बताया कि पिपली वाली जोड़ी जो कि भिवानी के आखिरी टेल पर है. वहां पर कुछ कारणों से पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इस समस्या को सुधारने के लिए काम किया जा रहा है और जल्द ही पीने के पानी की व्यवस्था कर दी जाएगी. फिलहाल वो पीने के पानी टैंकर से भेजते रहते हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि उनके पास पानी की कमी नहीं है. उनके वाटर बॉक्स पानी से भरे हुए हैं और समय-समय पर हर कॉलोनी में पानी दिया जाता है. लेकिन कॉलोनी के लोगों का कहना है कि कई दिनों से पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण लोगों को पानी की समस्या हो रही है. लोगों के घरों में पीने का पानी भी नहीं पहुंच रहा है. ऐसे में कॉलोनी वासियों को पानी खरीदकर पीना पड़ता है. हर दिन किसी ना किसी कॉलोनी के लोग पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट में पहुंचकर पानी की मांग करते हैं और नारेबाजी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details