भिवानी: जिले के वार्ड नंबर-19 में रूद्रा कॉलोनी के लोग पिछले काफी दिनों से नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. यहां पर सीवरेज ब्लॉक होने के कारण सीवरेज का गंदा पानी (bhiwani sewerage problem) फैला रहता है, जिसके कारण कॉलोनी वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सीवरेज की समस्या से परेशान रूद्रा कॉलोनी के निवासियों ने आज भिवानी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और समस्या का समाधान किए जाने की गुहार लगाई.
भिवानी के वार्ड नंबर-19 रूद्रा कॉलोनी के निवासियों ने कहा कि पिछले कई माह से सीवरेज की परेशानी झेल रहे हैं, जिसके चलते वे गंदगी भरे माहौल में रहने को मजबूर हैं. सीवरेज का गंदा पानी फैले रहने के कारण नागरिकों को आवागमन में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कॉलोनी वासियों का आरोप है कि पिछले करीबन दो माह से यहां के निवासी पार्षद व अधिकारियों की अनदेखी का खामियाजा भुगत रहे हैं. यहां पर गली भी बंद है, जिससे भारी दिक्ततों का सामना करना पड़ता है.