भिवानी: उत्तर भारत इन दिनों प्रचंड गर्मी की मार झेल रहा है. बिजली के लगते कटों ने लोगों की परेशानी को दोगुना कर दिया है. अब पानी कि किल्लत से लोगों पर तीहरी मार पड़ रही है. हरियाणा में बिजली की कमी के चलते कई जिलों में अब पेयजल समस्या भी बढ़ने लगी है. शुक्रवार को भिवानी में पेयजल की समस्या (drinking water problem in bhiwani) से गुस्साए लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. एक तरफ नौरंगाबाद गांव के लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाया.
दूसरी तरफ शहर की दुर्गा कॉलोनी क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों का आरोप है कि इतनी भीषण गर्मी में उन्हें पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. जिसके चलते उनका जीना दुश्वार हो गया है. कई बार इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. जिसके बाद नौरंगाबाद गांव के लोगों ने दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे जाम कर दिया. दूसरी तरफ दुर्गा कॉलोनी के लोगों ने भी पीने के पानी को लेकर प्रदर्शन किया.
शुक्रवार सुबह नौरंगाबाद गांव के लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हुई. ग्रामीणों ने पेयजल की मांग को लेकर नेशनल हाईवे जाम कर दिया. दिल्ली से लेकर जयपुर को जोड़ने वाले हाईवे पर जाम लग गया. जिसके बाद वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. जाम की सूचना पाकर जनस्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी पहुंचे मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने की कोशिश की, लेकिन लोग एक ही बात पर अडिग रहे कि उन्हें गर्मी के मौसम में पीने का पानी चाहिए. काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला.
दूसरी तरफ भिवानी के रेलवे स्टेशन के निकट स्थित दुर्गा कॉलोनी में चार महीने से पेयजल समस्या बनी हुई है. जिसके विरोध में क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन किया तथा कहा कि इस समस्या को लेकर क्षेत्रवासी कई बार विभाग के चक्कर लगा चुके हैं और अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. क्षेत्रवासियों ने बताया कि पिछले तीन-चार साल से जमीनी पानी खत्म हो चुका है और पीने लायक भी नहीं बचा हुआ, इन्हीं परेशानियों को देखते हुए पंचायत घर के नजदीक ग्रामवासियों ने पीने के पानी की अंतिम अवस्था की थी. गर्मी के मौसम में जहां पारा 44 के पार है, ऐसे में बगैर पानी कैसे अपनी दिनचर्या पूरी की जा सकती है. उन्होंने कहा कि पानी मूलभूत सुविधा होती है. ऐसी गर्मी में मनुष्य के लिए पीने का पानी भी नहीं तो जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था कैसे की जाएगी. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जिला प्रशासन द्वारा चार दिन में उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वो दोबारा सड़क जाम करने पर मजबूर होंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP