भिवानी:गांव प्रेमनगर में मैडिकल कालेज निर्माण को लेकर चल रहे धरने को आज 35 दिन हो गए है. मैडिकल कालेज निर्माण और चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में नौकरियों व शैक्षणिक सीटों में आरक्षण की मांग को लेकर गांव प्रेमनगर व क्षेत्रवासी धरना दे रहे हैं. साथ ही धरने को विभिन्न राजनैतिक व गैर राजनीतिक संगठनों का समर्थन भी मिल रहा है.
बता दें कि आज सर्वजातीय पूनिया खाप के राज्य प्रधान नरेश पूनिया भी अपना समर्थन देने के लिए धरने पर पहुंचे.धरने को संबोधित करते हुए राजेश बूरा ने कहा कि 27 जुलाई 2017 को जब इस मैडिकल कालेज की नींव गांव प्रेमनगर में रखी गई थी तब उस दौरान तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा थे.
उन्होंने 18 माहिने में इस मैडिकल कालेज के निर्माण को पूरा करने की बात कही थी. इसके बाद अब तक केवल एक चारदीवारी ही तैयार करवाई गई है. अब यह मैडिकल कालेज राजनीतिक लोगों की गलत मंशा का शिकार हो रहा है.