भिवानी: इस समय पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है. ऊपर से मौसमी बीमारियों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. भिवानी जिले में हर रोज डेंगू-मलेरिया के केस बढ़ रहे हैं. इन बढ़ते मरीजों को देखते हुए सेक्टर-13 के लोगों ने गंदगी से निपटने के लिए खुद के खर्चे पर इंतजाम कर लिए हैं. यहां के लोगों ने सामाजिक संस्था के साथ मिलकर रविवार को संचार कॉलोनी वाली सड़क पर बीएसएनल टावर के पास कई महीनों से ऊगी झाड़ियां, गंदगी और अन्य कूड़े-करकट को जेसीबी मशीन से साफ कराया.
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने कहा कि इस समय सेक्टर में हर दूसरे घर में डेंगू, मलेरिया की बीमारी देखने को मिल रही है और सफाई व्यवस्था चरमराती जा रही है. पिछले चार दिनों से संचार कॉलोनी वाली सड़क पर सफाई कर्मचारी कूड़ा लेने तक नहीं आते और लोग कूड़ा संचार कॉलोनी में बने टावर के पीछे डाल रहे हैं. जिससे यहां पर काफी गंदगी फैल गए है.