भिवानी:हरियाणा में प्रधानमंत्री के जल शक्ति अभियान का असर दिखने लगा है. प्रधानमंत्री के इस अभियान को तेजी देने के लिए हरियाणा सरकार ने इस साल प्रदेशभर में 30 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. सरकार की इस पहल से नर्सरी संचालकों को भी काफी फायदा हो रहा है. सरकार की इस पहल का असर आम लोगों पर भी देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में लोग पौधे लगा रहे हैं.
जल शक्ति अभियान: पर्यावरण और पानी बचाने की लिए पेड़-पौधे लगा रहे लोग - पौधे लगाने का लक्ष्य
पर्यावरण को बचाने के लिए हरियाणा के लोग बड़ी संख्या में पौधे लगा रहे हैं. केंद्र सरकार के जल शक्ति अभियान को मजबूत करने के लिए हरियाणा सरकार ने 30 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.
जल शक्ति अभियान
बता दें कि बरसात के मौसम में पौधे आसानी से जमीन में जड़ पकड़ लेते हैं. पौधे पर्यावरण के लिए बहुत उपयोगी हैं. जितनी अधिक संख्या में पौधे लोगों के घर के आसपास होंगे, उतनी ही अधिक संख्या में स्वच्छ वायु लोगों को मिलेगी.