हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

तुर्की की प्याज को नहीं मिल रहा भिवानी में खरीददार, गोदाम में हो रही खराब - भिवानी में तुर्की के प्याज की बोली

भिवानी में तुर्की से आई प्याज गोदाम में पड़े पड़े खराब हो रही है लेकिन बोली लगने के बाद भी प्याज खरीदी नहीं जा रही है.

Turkey onion is not being sold in Bhiwani
तुर्की की प्याजों को नहीं मिल रहा खरीददा

By

Published : Feb 18, 2020, 7:21 PM IST

भिवानी: 31 जनवरी को खाद्य विभाग ने 324 क्विंटल तुर्की से मंगाई गई प्याज डिपो होल्डरों को देने के लिए दी थी, लेकिन डिपो होल्डरों ने प्याज को रिजेक्ट कर दिया. जिसके बाद अब खाद्य विभाग ने इन्हें खुली बोली लगाकर मार्केट में बेचने का निर्णय लिया है.

नहीं बिक रही तुर्की से आई प्याज!

वहीं इस बीच 2 दिन पहले खाद्य विभाग ने तुर्की से मंगाई गई प्याज को अनाज मंडी स्थित गोदामों में बोली रखी गई, लेकिन भिवानी खाद्य विभाग के मन मुताबिक बोली ना लगने के कारण और प्याज का उचित भाव न मिलने के कारण प्याज बोली दाताओं को नहीं दी गई. इसमें अधिकतम बोली 25000 रुपये की लगी, लेकिन प्रशासन ने इन प्याजो का उचित मूल्य नहीं लगा.

तुर्की की प्याज को नहीं मिल रहा खरीददार

ये भी पढ़िए:बॉक्सर अमित पंघाल को टोक्यो ओलंपिक से उम्मीदें, बोले- इस बार भारत जीतेगा ज्यादा मेडल

तुर्की की प्याज की दोबारा लगेगी बोली

इस बारे में खाद्य विभाग के सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उचित बोली नहीं लगने के कारण बोली दाताओं को प्याज नहीं दी गई. 2 दिन के बाद इन प्याजो की बोली दोबारा से करवाई जाएगी. जब सचिन कुमार से खराब प्याज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्याजों की छटनी करके अच्छी प्याज बोली दाता को दी जाएगी, जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा उस बोली दाता को प्याज दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details