भिवानी: 31 जनवरी को खाद्य विभाग ने 324 क्विंटल तुर्की से मंगाई गई प्याज डिपो होल्डरों को देने के लिए दी थी, लेकिन डिपो होल्डरों ने प्याज को रिजेक्ट कर दिया. जिसके बाद अब खाद्य विभाग ने इन्हें खुली बोली लगाकर मार्केट में बेचने का निर्णय लिया है.
नहीं बिक रही तुर्की से आई प्याज!
वहीं इस बीच 2 दिन पहले खाद्य विभाग ने तुर्की से मंगाई गई प्याज को अनाज मंडी स्थित गोदामों में बोली रखी गई, लेकिन भिवानी खाद्य विभाग के मन मुताबिक बोली ना लगने के कारण और प्याज का उचित भाव न मिलने के कारण प्याज बोली दाताओं को नहीं दी गई. इसमें अधिकतम बोली 25000 रुपये की लगी, लेकिन प्रशासन ने इन प्याजो का उचित मूल्य नहीं लगा.