हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में अंबेडकर कॉलोनी के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन - अंबेडकर कॉलोनी के लोगों ने किया प्रदर्शन

अंबेडकर कॉलोनी के लोग कई वर्षों से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को कई दफा ज्ञापन सौंपा. लोगों ने नगर निगम प्रशासन पर आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

people of ambedkar colony protest about water problem in bhiwani
अंबेडकर कॉलोनी के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 3, 2020, 5:56 PM IST

भिवानी: स्थानीय पीपली वाली जोहड़ी के सामने अम्बेडकर कॉलोनी के लोग पीने के स्वच्छ पानी को लेकर पिछले दो वर्षों से तरस रहे हैं. सीवरेज ठप्प पड़ा हुआ है. उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और स्थानीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा.

ना स्वच्छ पानी पहुंच रहा है और ना ही हो रही सीवर की सफाई
अंबेडकर कॉलोनी के लोगों ने बताया कि पिछले दो सालों में ना तो कॉलोनी में पीने का साफ पानी पहुंच रहा है और ना ही सीवर की सफाई हो रही है. उन्होंने बताया कि कुछ गलियां कच्ची होने के कारण बरसात में लोगों को निकलना दूभर हो जाता है. इन समस्याओं को लेकर ही स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया.

अंबेडकर कॉलोनी के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें: भिवानी में कीचड़ से परेशान लोग, प्रशासन पर अनदेखी का आरोप

इस बारे में बताते हुए स्थानीय निवासी राम भक्त ने बताया कि वे कॉलोनी के निवासियों को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता बलवान शर्मा से मिलकर समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बताया कि अभियंता से कॉलोनी में शीघ्र ही पीने के पानी की लाईन और ठप्प पड़े सीवरेज खुलवाने का अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान के लिए जेई की ड्यूटी लगाई और शीघ्र समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.

स्थानीय निवासी राम भक्त ने बताया कि पीपली वाली जोहड़ी के बुस्टर से उनकी पाईप लाईन जो मात्र 2 सौ मीटर की दूरी पर है बुस्टर से जोड़ दी जाए तो इस समस्या का समाधान हो सकता है. इसको लेकर ही अभियंता से गुहार लगाई गई.

वहीं मामले के बारे में नगर परिषद चेयरमैन रण सिंह यादव ने बताया कि अंबेडकर कॉलोनी के लोगों ने गलियों की समस्या को लेकर उनके पास आए थे. उन्होंने बताया कि उनकी समस्याओं का जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details