भिवानी: जिला प्रशासन के आदेश के बाद भिवानी में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक सभी दुकानें खुली रही, लेकिन इस लॉकडाउन में इस छूटक के दौरान लोगों की लापरवाही देखतने को मिली. प्रशासन की तरफ से मिले छूट में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.
आपको बता दें कि सोमवार से पूरे भारत में लॉकडाउन 3.0 शुरू हो चुका है. लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार ने लोगोंं को कुछ राहत दी है. सरकार ने भिवानी जिले को ऑरेंज जोन में डाला हुआ है, जिसके तहत यहां सभी दुकानों को खुलने की छूट मिली हुई है. सभी दुकानों को 6 घंटे खोलने की अनुमति मिली हुई है.
ये भी जानें-भिवानी में कचरा जलाने पर होगा इतने का जुर्माना, डीसी ने जारी किए निर्देश
इसके बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली और काफी संख्या में ग्राहक दुकानों पर सामान लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान ना दुकानदारों ने और ना ही ग्राहकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. वहीं कोरोना केसों की बात करें तो भिवानी में सिर्फ 3 ही मामले सामने आए हैं. यदि लोगों ने इस छूट के दौरान भी लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया तो स्वास्थ्य विभाग की मेहनत पर पानी फिर जाएगा और संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ जाएगा.
बता दें कि आज से देशभर में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है. हरियाणा के सिर्फ दो जिले रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ ग्रीन जोन में हैं. इसके अलावा ज्यादा कोरोना मरीजों के आंकड़ फरीदाबाद और सोनीपत को रेड जोन में रखा गया है. आज से शुरू हो रहा लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई तक चलेगा.