हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: पानी चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी से मिले ग्रामीण - Bhiwani water theft case

भिवानी में पानी चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीण एसपी से मिले. ग्रामीणों ने कहा कि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और कोई कार्रवाई नहीं की जा रही.

People met SP against water theft in Bhiwani
People met SP against water theft in Bhiwani

By

Published : Aug 7, 2020, 6:04 PM IST

भिवानी: भैणी ठाकरान और भैणी जाटान गांव के ग्रामीण डिग्गी की नाली से पानी की चोरी करने वाले आठ लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिले. इससे पहले सभी ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के ढूलमूल रवैये के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रोष जताया.

पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में लेबर क्रांति मोर्चा प्रधान राजेन्द्र तंवर ने बताया कि पानी चोरी करने वालों के खिलाफ उन्होंने सीएम विंडो में 28 जुलाई को शिकायत भी दी थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों ने दोबारा टेस्ट देने से किया इंकार

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता और उसके भाई के ऊपर ही दोषियों ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. उन्होंने कहा कि अब दोषी खुलेआम घूम रहे हैं. उसको और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. पुलिस अधीक्षक से उन्होंने मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई किए जाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details